सिविल बार संघ चुनाव में चार नामांकन पत्र निरस्त

दुद्धी सोनभद्र। सिविल बार एसोसिएशन संघ के वार्षिक चुनाव में आज बृहस्पतिवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान चार नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया है ।चुनाव अधिकारी प्रह्लाद पांडे ने बताया कि आदर्श कुमार कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 2- 10 ।आशुतोष मिश्रा ,मनोज कुमार यादवगवर्निंग काउंसिल दो वर्ष से ऊपर ।सहित तीनों उम्मीदवारों का नामांकन पत्र दो वर्ष अवधि पूर्ण न कर पाने के कारण इनका निरस्त कर दिया गया ।साथ ही मो आरिफ का नामांकन पत्र में समर्थक व प्रस्तावक का नाम पता रिक्त होने के कारण उनका भी नामांकन पत्र को निरस्त कर दिया गया ।

बता दे कि बीते बुधवार को 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे जिसमें आज बृहस्पतिवार को चार नामांकन पत्रों को जांच के दौरान रद्द कर दिया गया। शेष 14 नामांकन पत्र जांच के दौरान वैध पाए गए। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि तय की गई है।

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment

13:19