थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 2 मामलों में मिली बड़ी कामयाबी
बेहट इंस्पेक्टर सुबे सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ा स्मेक तस्कर,25 ग्राम अवैध स्मेक बरामद,पहले भी शौकिन नशा तस्करी में जा चुका है जेल
बेहट इंस्पेक्टर सुबे सिंह की ही पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए,किया एक शातिर वारंटी गिरफ्तार
थाना नागल प्रभारी रमेश चंद्र सिंह की पुलिस टीम की भी एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
शहर से लेकर देहात तक एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देशो के चलते जनपद भर में इस समय पुलिस की अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक कामिल ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान गंदेवड तिराहे से बेहट की और जाने वाले रास्ते से एक नशा कारोबारी शौकिन पुत्र मतलूब निवासी ग्राम लोदीपुर को 25 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।इसके बेहट इंस्पेक्टर सुबे सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक मौहम्मद कामिल ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर वारंटी अनील पुत्र छत्रपाल निवासी हथौली सढोली कदीम को किया गिरफतार।जबकि थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुभाष सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से छापेमारी के दौरान एक शातिर वारंटी अल्हारक्खा पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम सोहनचिढा को किया गिरफतार।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़