कल रात 9,15 बजे थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ा,अवैध स्मेक का जखीरा
लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी एवम मानकमऊ चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ पकडे 4 नशा तस्कर
चार नशा तस्कर दाऊद,रफाकत,अकरम एवम शन्ना उर्फ अहसान के पास से मिली 85 ग्राम अवैध स्मेक,3 नशा तस्करो का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह भी अपनी पुलिस टीम के साथ थे,मौके पर
जिसका खुलासा आज एसपी सिटी व्योम बिंदल द्वारा पत्रकारो के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया
थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने कल रात लगभग सवा नो बजे चैकिंग/गश्त के दौरान चार नशा तस्करो को पकड़ा 85 ग्राम अवैध स्मेक के साथ,जिसकी अनुमानित किस्मत 8 लाख 50 हजार रूपए बताई गई है।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी व्योम बिंदल द्वारा पत्रकारो के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर एचएनसिंह के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी एवम मानकमऊ चौकी प्रभारी अशोक कुमार अपनी एक बडी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल सचिन तोमर,सन्नी राणा,अंकुर गोदारा, कांस्टेबल आशीष कुमार एवम राजन के साथ कल रात लगभग 9,15 बजे चैकिंग/गश्त कर रहे थे,कि अचानक दबनी कब्रिस्तान वाले रोड स्थित खाली पडे प्लाट से कुछ लोगों की पुलिस टीम को आवाजे सुनाई दी,गस्त कर रही पुलिस टीम ने जैसे ही आवाज वाले स्थान पर टार्च मारते हुए देखा तो,4 युवक पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़े हुए,पुलिस टीम ने भी अपनी दबंगता का परिचय देते हुए इन चारों का पीछा कर कुछ ही दूरी पर इन सभी नशा तस्करो दाऊद पुत्र मौहम्मद तारीख निवासी हौजखेडी,रफाकत पुत्र अब्बास,अकरम पुत्र इनाम एवम शन्ना उर्फ अहसान पुत्र साजिद सभी निवासी जनपद शामली की घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिनके पास से निकली 85 ग्राम अवैध स्मेक देख पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गए।पकड़ी गई इस अवैध स्मेक की अनुमानित कीमत 8 लाख 50 हजार रूपए बताई गई है।सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कुतुबशेर एचएन सिंह भी मौके पर मौजूद पंहुच गये थे।जबकि तीन नशा तस्करो दाऊद,रफाकत एवम अकरम का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी व्योम बिंदल द्वारा पत्रकारो के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़