क्षत्रीय महासभा संगठन के बैनर तले राष्ट्रपति के नाम थाना फतेहपुर को ज्ञापन सोपा

उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय महासभा संगठन के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर सरकार को चेताया

उत्तप्रदेश क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में क्षत्रिय हृदय सम्राट वीर शिरोमणी राणा सांगा पर अशोभनीय एवं अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।

छुटमलपुर रूड़की रोड़ स्थित एक प्रतिष्ठान पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी सोम कुमार कन्हैया ने स्पष्ट रूप से कहा कि राणा सांगा हमारे देश एवं इतिहास का गौरव है जिनके खिलाफ सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी को क्षत्रिय समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सांसद की सदस्यता रद्द नहीं हुई तो इसके खिलाफ क्षत्रिय समाज संड़कों पर आकर आन्दोलन को बाध्य होगा।

महासभा प्रभारी रविंद्र सिंह प्रदेश संगठन मंत्री संजय राणा, महासभा के संरक्षक सुरेन्द्र सिंह पुण्डीर, नगराध्यक्ष देवराज पुण्डीर, पूर्व चेयरमैन जसबीर सिंह चौहान आदि ने अपने सम्बोधन में राणा सांगा के लिए अशोभनीय टिप्पणी करने वाले सांसद की सदस्यता भंग करने की मांग की। साथ ही राजपूत समाज के देश के प्रति सहयोग एवं बलिदान को बताया।

प्रेस वार्ता के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम थाना फतेहपुर को ज्ञापन सौंपा जिसमें क्षत्रिय समाज ने सपा सांसद द्वारा कई गई अभद्र टिप्पणी का विरोध करते हुए राज्यसभा की सदस्यता समाप्त करने की मांग की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुंवारका प्रधन संजय राणा , शिव कुमार, मा. पूरण सिंह चौहान, विकास चौहान, राहुल पुण्डीर, अर्जुन पुण्डीर, रोहित राणा भंवर सिंह आदि सहित अनेक समाज के गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।

रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment

13:03