मामला बस्ती जिले के कप्तानगंज विकासखंड के महुआ लखनपुर ग्रामसभा का है जहां पिछले दिनों कोटेदार रामगोपाल गुप्ता की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने जिले से लेकर प्रदेश तक के आलाकमान तक गुहार लगाई थी,
परिणामस्वरूप उपजिलाधिकारी ने कोटा निलंबित कर बगल ग्रामसभा से कोटा अटैच कर दिया था।
ग्रामीणों का कहना है नए जगह पर उन्हें राशन भी अधिक मिल रहा साथ ही चीनी जो आज तक नही मिला वो भी उन्हें मिलने लगा है लेकिन अंदर ये भय व्याप्त है कि कहीं फिर ना रामगोपाल गुप्ता को कोटा मिल जाये जो लगभग 5 बार हो चुका है और हम सभी राशन से वंचित हो जाएं।
क्योंकि हम लोगों ने खुलकर इनकी शिकायत की है ऐसे के वो हमसे बदला जरूर लेगा।