*महिला थाने के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन आयोजित किया गया परिवार परामर्श केंद्र* —————————————- ????रायबरेली,पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में महिला थाने में आयोजित किया गया परिवार परामर्श केंद्र जिसमे पुलिस के सहयोग व सबला केंद्र के सदस्यों के द्वारा अहम भूमिका निभाते हुए समाज में विघटित हो रहे परिवारों को आपसी समझौते के आधार पर आपस में जोड़ने का काम किया जाता हैं जो कि प्रत्येक बृहस्पतिवार को 10 बजे से महिला थाने में आयोजित किया जाता है उसके अंतर्गत जिले भर में बिखरते परिवारों के आपकी मतभेदों को दूर करके आपस में फिर से जोड़ा जाता है और फिर से साथ रहने हेतु हर संभव प्रयास किया जाता है यह समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस की मदद से किया जाने वाला एक बहुत बड़ा ही सामाजिक कार्य है,जिसमे आज कुल 20 प्रार्थना पत्र आये जिसमे 11 मे विदाई कर के निस्तारण हुआ और बाकी 09 मामले को तारीख दी गई है,और आपसी सुलह-समझौता कर थाने से भेजा गया,महिला थाना इचार्ज उमा अग्रवाल के समक्ष सबला केंद्र से सदस्य के रूप में दीपिका व रंजना पटेल रही मौजूद……..
रिपोर्ट, सन्नी