कठूमर. स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल व राउमावि बड़ौदाकान में सहायक निदेशक बीकानेर मुनिराम लेखी ने किया अवलोकन।

जयपुर से ब्यूरो चीफ मीना की रिपोर्ट

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल व राउमावि बड़ौदाकान में सहायक निदेशक बीकानेर मुनिराम लेखी ने किया अवलोकन।

कठूमर:- कठूमर उपखंड क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के प्रधानाध्यापक रजनीश व्यास ने बताया कि गुरुवार को सहायक निदेशक लेखी द्वारा बडौदाकान विद्यालय में संचालित ऑनलाइन कक्षाओं का अवलोकन किया गया। सहायक निदेशक ने स्माइल 3 कार्यक्रम के अंतर्गत गृहकार्य संधारण का अवलोकन किया तथा विद्यालय में संचालित ऑनलाइन कक्षाओं को सराहा । इस दौरान सहायक निदेशक द्वारा सम्पूर्ण विद्यालय का निरीक्षण किया गया तथा विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं को बहुत सराहा और अच्छा बताया। इस दौरान अध्यापक अवस्थी आदि अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Comment