G-2P164PXPE3

सिविल बार संघ चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु एक नामांकन पत्र वापस

शनिवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित होगा

दुद्धी सोनभद्रl सिविल बार एसोसिएशन संघ चुनाव में आज शुक्रवार को नाम वापसी के दिन अध्यक्ष पद हेतु एक नामांकन पत्र वापस ले लिया गयाl चुनाव अधिकारी प्रहलाद पांडे ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु नंदलाल अग्रहरि ने अपना नामांकन पत्र आज वापस ले लिया हैl अध्यक्ष पद पर अब केवल तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहेंगेl वही सचिव पद पर भी तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहेंगेl इस बार चुनाव में 14 नामांकन पत्र वैध पाए गए थे l एक नामांकन पत्र वापस लेने के बाद चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रभु सिंह कुशवाहा प्रदीप कुमार श्रीवास्तव शिव शंकर प्रसाद सहित तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगेl वही सचिव पद के लिए रामेश्वर प्रसाद राव महेंद्र जायसवाल जवाहरलाल सहित तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहेंगेl अन्य सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है l आज नाम वापसी के दिन कचहरी परिसर में काफी चहल कदमी देखी गई l अधिवक्ताओं की निगाहें चुनाव मैदान में अध्यक्ष और सचिव पद पर टिकी हुई है l अध्यक्ष और सचिव पद पर चुनावी जंग होने को है l शनिवार को एल्डर कमेटी के द्वारा प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित किया जाएगाl उधर प्रत्याशी जो मैदान में है अपना पैनल बनाकर अधिवक्ताओं से संपर्क अभियान में जुट गए हैं l इस बार प्रत्याशी बार संघ में कुछ नया कर देने के उम्मीद के साथ चुनाव मैदान में आ रहे हैं।

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक

Leave a Comment

22:26