अलविदा जुमे पर वफ़्फ़ बोर्ड बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगो ने काली पट्टी बाँध कर की मस्जिदो मे नवाज
चिलकाना/सुल्तानपुर रमजान माह के अलविदा जुमे पर क़स्बा चिलकाना सुल्तानपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र की मस्जिदों मे माह-ए- रमजान के अलविदा जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा कराई गई।
माह रमजान के आखिरी अलविदा जुमे की नमाज के लिए मस्जिदों मे कुछ मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा वफ़्फ़ बोर्ड बिल के विरोध मे काली पट्टी बाँध कर शांतिपूर्वक विरोध दर्ज कर नमाज अदा की,जिसके चलते मस्जिदों मे अलविदा जुमे की नमाज से पहले नमजियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी इसके साथ ही लोग अलविदा जुमे की नमाज अदा करने पंहुचे वहीं अकीदतमंदो ने अलविदा जुमे की नमाज के बाद अल्लाह की बारगाह मे हाथ उठाकर देश मे अमनो अमान एंव खुशहाली की दुआएँ मांगी है।
वहीं अलविदा जुमे की नमाज के दौरान थाना चिलकाना प्रभारी ए एस पी विवेक तिवारी ओर थानाध्यक्ष कपिल देव द्वारा नगर मे सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया ओर फुट पैट्रोलिंग की जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरती है ओर अलविदा जुमे की नमाज अकीदत के साथ सम्पन्न कराई।
अलविदा जुमे पर सभी नगर वाशियों को पूर्व चैयर मैन अकबर कुरैशी द्वारा शुभकामनायें दी ओर कहा कि माहे रमजान ओर ईद हमें मोहब्बत का पैगाम देते है ओर अलविदा जुमे की नवाज़ के दौरान भी हमने अल्लाह से देश दुनिया मे अमन चैन की दुआ मांगी।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़