आगामी ईद‌-उल-फितर के मध्यनजर,जनपद भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

खबर सहारनपुर से
आगामी ईद‌-उल-फितर के मध्यनजर,जनपद भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के निर्देश पर शहर से लेकर देहात तक पुलिस की चाक चौबंद एवम सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और अधिक मजबूत

सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ भीड़भाड़ वाले व खासकर संवेदनशील क्षेत्रो में गस्त कर संदिग्धो पर रखे नजर,,रोहित सिंह सजवान

माहोल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वो से सख्ती से निपटा जाएगा,सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर,,रोहित सिंह सजवान

ईद के दृष्टिगत महानगर की कमान एसपी सिटी व्योम बिंदल के हाथ,तो वहीं देहात क्षेत्र की कमान एसपी देहात सागर जैन के हाथ में रहेगी
आने वाली आगामी ईद-उल-फितर पर्व के मध्यनजर शहर से लेकर देहात तक पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था,चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन व जनपद भर के समस्त क्षेत्राधिकारी भी भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर,और यही नही जिले भर के थाना प्रभारी भी भारी पुलिस बल के साथ गस्त कर आमजन को दे रहे हैं,सुरक्षा का पुरा भरोसा।ईद-उल-फितर के मोके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश,सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों खासकर संवेदनशील क्षेत्रो में पुलिस बल के साथ पेदल मार्च कर संदिग्ध व्यक्तियों पर रखे नजर।एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने सभी को यह भी सख्त हिदायत दी है,कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वो के साथ सख्ती से निपटा जाएगा,उन्होंने कहा,कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है,किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले के साथ सख्ती के साथ निपटा जाएगा।उन्होंने ईद महापर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की भी जनपद वासियों से अपील की।और यही नहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन भी कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ पेदल मार्च कर आमजन को दे रहे हैं,सुरक्षा का पुरा भरोसा।जबकि ईद से पूर्व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियो की देखरेख में थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी,कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर,थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर,थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी,थाना कुतुबशेर प्रभारी एचएनसिंह,थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर,थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा,थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह,थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार,थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार,थाना नानोता प्रभारी सचिन पूनिया,थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा,थाना देवबंद प्रभारी बीनू सिंह चौधरी,थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार,थाना बिहारीगढ़ प्रभारी जावेद खान,थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह,थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव,थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा,थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित,थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम,महिला थाना प्रभारी बबीता तोमर भारी पुलिस बल के साथ अपने अपने क्षेत्रों मे पेदल गस्त कर जहां रख रहे हैं, संदिग्धो पर नजर,तो वही आमजन से सम्पर्क साध दें रहे सुरक्षा का पुरा भरोसा।ईद पर्व के दृष्टिगत शहर की कमान एसपी सिटी व्योम बिंदल के हाथ तो वहीं देहात क्षेत्र की कमान एसपी देहात सागर जैन के हाथ रहेगी।

रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment

15:12