गंगोह में एसडीपीआई ने किया भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन
गंगोह, सहारनपुर: सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) ने गंगोह विधानसभा कार्यालय पर एक भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में एसडीपीआई जिला अध्यक्ष कारी रशीद, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर जुनैद रियासत, जिला सचिव इरशाद, जिला कोषाध्यक्ष इस्तिकार और विधानसभा अध्यक्ष चौधरी दानिश सहित कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे:
– चौधरी इजरायल (जनादेश टीवी)
– सिकंदर चौधरी
– मास्टर मुस्तकीम
– डॉक्टर बुरहान
– अफजल खान (अमर उजाला)
– उस्मान बाबू (आलमपुर)
– चौधरी महताब (भीम आर्मी, गंगोह विधानसभा प्रत्याशी)
– एडवोकेट चौधरी नसीम (सांगाठेड़ा)
इस अवसर पर वक्ताओं ने रमजान के पवित्र महीने के महत्व को रेखांकित किया और समाज में आपसी भाईचारा व एकता को बढ़ावा देने का संदेश दिया। उनका कहना था कि इस तरह के आयोजन सामाजिक सौहार्द और सकारात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं।
एसडीपीआई के नेताओं ने संगठन को मजबूत करने और सामाजिक सेवा को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता दोहराई। इफ्तार के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे के साथ समय बिताया और समाज में शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की।
डॉ. जुनैद रियासत
मीडिया इंचार्ज, एसडीपीआई जिला सहारनपुर
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़