नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज हजारीबाग।
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने लिया एक्शन प्राइवेट स्कूल अब नहीं ले पाएंगे री एडमिशन और मनमानी फीस
हजारीबाग : किताब कॉपी उन्हीं की दुकान से नहीं लेना पड़ेगा सारे जिला के डीसी और शिक्षा अधीक्षक को पत्र प्रेषित किया गया 15 दिन के अंदर जवाब मांगा गया और स्कूल कमेटी और जिला कमेटी बनाने का आश्वासन दिया गया अब होगी बड़ी कार्रवाई सभी स्कूलों का होगा जांच
सालों से चल रही एडमिशन और अनलिमिटेड बढ़ोतरी फीस का होगा रोक -अभिषेक
समाजसेवी अभिषेक ने आवेदन दिया था रोक के लिए शिक्षा मंत्री ,डीसी और शिक्षा अधीक्षक को नहीं रोक होने पर बोला था करेंगे बड़ी संख्या में महा आंदोलन। मध्यम परिवार गरीब परिवार और जितने भी अभिभावक ट्रस्ट है रियल मिशन और फीस को लेकर अब मिलेगी राहत समाज से भी अभिषेक कुमार लगातार कर रहे हैं प्राइवेट स्कूलों में अंकुश लग रहे हैं चारों तरफ खुशी की लहर कोई सोचा नहीं था कि इतना जल्दी मिलेगा राहत सभी को सभी स्कूलों से जिस तरह महंगाई बढ़ती जा रही है फ्री एडमिशन बढ़ता जा रहा है फीस बढ़ता जा रहा है कोई लगाव नहीं है अब लगाम लगेगी आपको बता दे समाज से भी उसको अभिषेक कुमार लगातार लगे हुए हैं प्राइवेट स्कूल के मनमानी को रोकने के लिए जिस तरह गौरव धंधा बना दिया है प्राइवेट स्कूल वह बहुत ही गलत है और चिंता नहीं है यह सारे समाज के लोग परेशान हैं हर माता-पिता परेशान है मोटी मोटी रकम ले रहे हैं प्राइवेट स्कूल आम जनता त्रस्त स्कूल वाले मस्तों के लूट रहे हैं इस पर अंकुश लगाना बहुत ही जरूरी था विधानसभा सत्र में भी उठाया गया बातों को ध्यान से देखे
वह ठीक जरूर होता है अब बहुत जल्द रहत होगा प्राइवेट स्कूलों के बदमाशी से 15 दिन के अंदर देना है रिपोर्ट जो स्कूल नहीं मानेंगे उस पर फाइन कटा जाएगा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन्हें भी आवेदन भेजा था अभिषेक कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीधी कहा कि मैं बड़ा एक्शन लूंगा और तुरंत कार्रवाई करूंगा l