G-2P164PXPE3

जानें कौन है वाराणसी की IFS अधिकारी निधि तिवारी, जिन्हें बनाया गया पीएम मोदी का निजी सचिव  

IFS Officer Nidhi : जानें कौन है वाराणसी की IFS अधिकारी निधि तिवारी, जिन्हें बनाया गया पीएम मोदी का निजी सचिव

Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

IFS Officer Nidhi : वाराणसी की रहने वाली भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी (IFS Officer Nidhi) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति की आधिकारिक जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने जारी की है। निधि तिवारी प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के समन्वय, बैठकों के आयोजन और सरकारी विभागों के साथ संपर्क जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को संभालेंगी। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में पहले भी कई महिला अधिकारियोंजानें कौन है IFS ऑफिसर निधि तिवारी

 

निधि तिवारी 2014 बैच की IFS अधिकारी हैं और नवंबर 2022 से प्रधानमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत थीं। इससे पहले, उन्होंने विदेश मंत्रालय के निरस्त्रीकरण एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों (Disarmament and International Security Affairs) डिवीजन में अंडर सेक्रेटरी के पद पर काम किया था। शैक्षणिक पृष्ठभूमि और प्रारंभिक करियर

 

निधि तिवारी ने 2013 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। इससे पहले, वह वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के पद पर कार्यरत थीं। पीएमओ में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने विदेश नीति, परमाणु ऊर्जा और सुरक्षा संबंधी विषयों पर काम किया हैनियुक्ति की आधिकारिक घोषणा

 

29 मार्च 2025 को जारी एक आधिकारिक ज्ञापन के अनुसार, निधि तिवारी की यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। वह अब पे मैट्रिक्स के लेवल 12 पर प्रधानमंत्री की निजी सचिव के रूप में कार्य करेंगी।

Leave a Comment

23:01