Ram Navami 2025 : 3 अप्रैल को काशी आयेंगे सीएम योगी, करेंगे राम मंदिर का शिलान्यास
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली इस अवसर पर प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी, अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी, जगद्गुरु संतोष दास सतुआ बाबा, अखिल भारतीय संत समाज के सचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती सहित कई संत-महंत उपस्थित रहेंगे। भव्य रूप से मनाई जाएगी रामनवमी
स्वामी राम कमलदास वेदांती ने बताया कि इस वर्ष रामनवमी पर्व पर गुरुधाम स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में भव्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भजन-कीर्तन, गायन-वादन और क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा पारंपरिक बधाई गीतों की प्रस्तुति होगी। वाराणसी में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास और रामनवमी महोत्सव भक्तों के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे।