G-2P164PXPE3

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री के साबिर मालिक के निवास स्थान पर ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री के साबिर मालिक के निवास स्थान पर ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे महापौर, गुरप्रीत बग्गा ने भी पहुंचकर दी बधाई
सहारनपुर: ईद के पवित्र पर्व पर साबिर मलिक जिला महामंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के टोपियाँ सराए स्थित निवास पर डॉ अजय सिंह महापौर नगर निगम सहारनपुर ने पहुंच कर ईद की शुभकामनाएं दी जिसके बाद साबिर मलिक ने महापौर अजय कुमार को मिठाई खिलाई और जितने भी भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता रहे उनको भी ईद की बधाई देकर मुंह मीठा कराया, साबिर मलिक ने महापौर की प्रशंसा कर कहा कि महापौर सभी वर्गों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तहत समर्पित कार्य कर रहे हैं। ईद के खुशी के मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता गुरप्रीत सिंह बग्गा नेवी साबिर मलिक को ईद की मुबारकबाद दी। इस खुशी के मौके पर विजय वर्मा मंडल अध्यक्ष प्रताप
साथी मौजूद रहे व्यापार मंडल के अध्यक्ष असलम मिर्जा, पार्षद प्रत्याशी फैसल अंसारी, मंडल महामंत्री सलीम अल्वी, सेक्टर संयोजक तबरेज, वार्ड 63 के संयोजक अय्यूम मलिक मलिक, साजिद मलिक, जहूर हसन, पार्षद प्रत्याशी बिलाल अहमद, मुस्तकीम मलिक, मुकर्रम मलिक, वार्ड अध्यक्ष गुलफाम अंसारी, मोबिन मलिक सहित महानगर मंत्री मोर्चे के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment