G-2P164PXPE3

नगर द्वारा वर्ष प्रतिपदा व भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य पर पथसंचलन का आयोजन हुआ।

आज दिनांक 1अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को समय सायं 05 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धौरहरा खण्ड /नगर द्वारा वर्ष प्रतिपदा व भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य पर पथसंचलन का आयोजन हुआ।

पथसंचलन नगर के ब्लाक संसाधन केंद्र प्रांगण से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए ब्लाक संसाधन केंद्र पर समापन हुआ।

कार्यक्रम में संघ के विभाग प्रचारक अभिषेक जी का उद्बोधन हुआ।

माननीय खण्ड संघचालक रमेश जी,माननीय नगर संघचालक प्रमोद जी के साथ जिला कार्यवाह संजीव जी ,जिला बौद्धिक प्रमुख योगेंद्र जी,जिला शारीरिक प्रमुख रामनिवास जी,जिला प्रचारक अविनाश जी,जिला सामाजिक समरसता संयोजक गिरजाशंकर जी,के साथ साथ धौरहरा विधायक विनोद जी,राजीव अवस्थी लालू भैया,कन्हैया बाजपेयी,आनंदमोहन त्रिवेदी,सफ्फल महाराज,भगौती प्रसाद लेखपाल,राजीव जायसवाल पूर्व चेयरमैन, सुदीप निगम,मुकेश गुप्ता,खण्ड कार्यवाह विवेक जी, धौरहरा नगर प्रचारक सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे

जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता

Leave a Comment