G-2P164PXPE3

एल्डर कमेटी के आपातकालीन बैठक में सिविल बार संघ चुनावी प्रक्रिया पर लगी ब्रेक 

एल्डर कमेटी के आपातकालीन बैठक में सिविल बार संघ चुनावी प्रक्रिया पर लगी ब्रेक

 

 

8 अप्रैल को आम सदन की बैठक आहूत

 

अधिवक्ता मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम शामिल न होने के कारण बैठक आहूत

 

 

दुद्धी सोनभद्र। अधिवक्ता मतदाता सूची में तमाम अधिवक्ताओं का नाम सूची में शामिल नहीं किए जाने के मामले के आरोप प्रत्यारोप के चलते एल्डर कमेटी के सदस्यों की आज बुधवार को एल्डर कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बार अध्यक्ष कक्ष में सदस्यों की बैठक आहूत की गई। बैठक में एल्डर कमेटी के सदस्यों ने निर्णय लिया कि तमाम सदस्यों की मतदाता सूची में नाम शामिल न होने के कारण बार के व्हाट्सएप ग्रुप पर सदस्यों के द्वारा आरोप प्रत्यारोप किया जा रहा था । लोगों ने आचार संहिता का पालन नहीं किए जाने के आरोप के अलावा एल्डर कमेटी के उपर तमाम तरह का असंवैधानिक आरोप लगाया है।एल्डर कमेटी ने नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के अनुसार फैसला किया की 04 अप्रैल 2025 को जो मतदान की तिथि निर्धारित की गयी थी उसे आगामी तिथियों तक स्थगित कर दिया गया है। एल्डर कमेटी के सदस्यों ने आगामी 8 अप्रैल को सिविल बार संघ सदस्यों की आम बैठक आहूत की है। आम बैठक में जिन सदस्यों के मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं किए गए हैं वे सभी सदस्यों को पूरे साक्ष्य के साथ आम सदन की बैठक में समक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है। आम सदन की बैठक के बाद अगली चुनावी तिथि तय किया जाएगा।बैठक में समय 11.00 बजे दिन में सिविल बार के सभागार में सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। बैठक के बाद ही सम्मानित अधिवक्ताओं के समस्याओं का निस्तारण किया जाना संभव हो सकेगा।

बैठक में यह भी कहा गया कि अगर किन्हीं कारणोंवश यदि मिटिंग का कोरम पूरा नहीं हुआ तो एल्डर कमेटी अपना अन्तिम निर्णय करने के लिए स्वतंत्र होगा।

बैठक में एल्डर कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव सदस्य रामेश्वर प्रसाद तिवारी छोटेलाल गुप्ता प्रहलाद पांडे संतोष कुमार सहित कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य बैठक में मौजूद रहे।

 

 

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment