चैत्र नवरात्र के आज चौथे दिन मां कुष्मांडा के दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा जन सैलाब।
खबर जनपद बांदा के बबेरू कस्बे के शक्तिपीठ मढ़ीदाई मंदिर का है। जहां पर चैत्र नवरात शाम को आरती के समय मां कुष्मांडा के दर्शन एवं आरती में भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ लगी रही वहीं पर मेला महोत्सव के चलते दंगल मैदान में लगी प्रदर्शनी को देखने के लिए व खरीददारी के लिए महिलाओं व पुरुषों की भारी भीड़ देखने को मिली बता दे की बबेरू कस्बे में मां मढ़ीदाई का स्थान शक्तिपीठ के रूप में जाना जाता है जहां पर कई जनपदों व प्रदेशों के लोग अपनी मुरादे पूरी करने के लिए भक्त आते हैं वहीं पर लगी मेला प्रदर्शनी के डायरेक्टर सागर ने बताया कि यह प्रदर्शनी प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला महोत्सव के रूप में लगाई गई है जिसमें कई तरह के झूले एवं आधा सैकड़ा दुकानों की स्टॉल लगी हैं जिसमें कास्ट कला कांच के बर्तन कपड़े बर्तन इत्यादि की दुकान लगी है जिसमें क्षेत्रीय लोग खरीददारी करके झूलों का लुफ्त उठाते हैं।
बांदा से संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट