G-2P164PXPE3

5वीं एवं 8वीं परीक्षा परिणामों की पुनर्गणना हेतु 11 अप्रैल तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

इंडियन टीवी न्यूज़ सुशील चौहान

बरघाट:जिला परियोजना समन्‍वयक जिला शिक्षा केन्‍द्र सिवनी द्वारा जानाकरी देकर बताया गया कि कक्षा 5वीं, 8वीं की परीक्षा 2024-25 के परिणाम 28 मार्च 2025 के अनुसार घोषित किये जा चुके है। शासन के आदेशानुसार उत्तरपुस्तिकाओं की पुनर्गणना का प्रावधान होगा। छात्र या उनके अभिभावक को परीक्षा परिणाम घोषणा से 15 दिवस के भीतर परीक्षा पोर्टल के माध्यम से 50 रू. प्रति विषय के मान से शुल्क जमा कराते हुए उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्गणना हेतु आवेदन ऑनलाईन दर्ज कराना होगा। जिसमें प्राप्त आवेदनों का निराकरण आवेदन प्राप्ति के 15 दिवस के भीतर होगा। उत्तरपुस्तिकाओं की पुनर्गणना हेतु ऑनलाईन जमा कराए गए आवेदनों की विषयवार स्क्रूटनिंग पश्चात् उत्तरपुस्तिकाओं के संशोधित प्राप्तांकों की प्रविष्टि परीक्षा पोर्टल पर कराने का दायित्व संबंधित मूल्यांकन केन्द्राधिकारी का होगा। उत्तरपुस्तिकाओं की पुनर्गणना पूर्व मूल्यांकनकर्ता से नहीं कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। मूल्यांकन में हुई त्रुटि के लिए संबंधित शिक्षक की जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु जिला परीक्षा समिति अधिकृत रहेगी।

Leave a Comment