
शादी का झांसा देकर महिला से तीन वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाएं जाने के मामले में फरार चल रहा आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
दुद्धी सोनभद्र । दुद्धी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त अमर सहीस पुत्र उमेश सहीस, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 04 अम्बेडकर नगर थाना मोरवा जनपद सिंगरौली (मध्य प्रदेश) के खिलाफ थाना दुद्धी में मामला दर्ज किया गया था।
अभियुक्त पर आरोप है कि उसने एक महिला से शादी की झांसा देकर तीन वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाए और जब महिला ने शादी करने को कहा, तो उसने दहेज की मांग की और दहेज न देने पर शादी से इनकार कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) और क्षेत्राधिकारी दुद्धी ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया ।जिसे आज 30 मार्च 2025 को दुद्धी पुलिस ने अभियुक्त को रजखड़ तिराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह मु०आरक्षी जनार्दन सिंह चौहान और मु०आरक्षी शिवकुमार यादव शामिल रहे ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह