
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो हजारीबाग
हजारीबाग/दारू: 4 अप्रेल को झारखंड मुक्ति मोर्चा के 46वें स्थापना दिवस पर हजारीबाग जिला के दारु प्रखंड के अध्यक्ष छात्रादरी प्रसाद के नेतृत्व में 500 से 600 झामुमो समर्थक शामिल हो रहे हैं, जिसकी जानकारी प्रखंड अध्यक्ष छात्रधारी प्रसाद ने दी। कहा झारखंड उलगुलान से लेकर अब तक 46वें स्थापना दिवस में प्रवेश कर चुकी है। और इसका आगाज़ हजारीबाग में 4 अप्रैल को देखने को मिलेगा उन्होंने कहा हमारा सरकार झामुमो की सरकार बड़ी-बड़ी दिग्गज पार्टियों को रोल मॉडल बनाकर दिखाया है। आज दिल्ली की सरकार और केंद्र की सरकार हमारे हेमंत सरकार की रोल मॉडल से प्रभावित हुई है । आज मंईयां समान योजना की राशि हर एक माता- बहनों के खातों में ₹2500 कर 4 बार की राशि क्रेडिट की जा चुकी है । और वंचितों को भी चिन्हित कर₹2500 की राशि डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाएगा। हमारी सरकार की यही योजना आज बड़ी-बड़ी पार्टियों को अन्य इलेक्शन में अपनी वोट बैंक का जरिया बनाते हुए कॉपीराइट कर रही है। दिल्ली में भी मंईयां सम्मान योजना का घोषणा किया गया। दिल्ली सरकार बीजेपी की सरकार की ओर से कहीं ना कहीं हमारे सरकार ने केंद्र सरकार को भी अपने किए कार्यों से प्रभावित किया है।
प्रखंड अध्यक्ष छात्रधारी प्रसाद आगे कहा की नवों पंचायत से 5 से 7 बोलेरो और सैकड़ो मोटरसाइकिल कल 4 अप्रैल 2025 को दारू चौक से हजारीबाग प्रस्थान करेगी।
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग।
4 अप्रेल को झारखंड मुक्ति मोर्चा के 46वें स्थापना दिवस पर हजारीबाग आ रहें हैं हमारी सरकार हेमंत सोरेन।
दारू प्रखंड के 9वों पंचायत से भारी संख्या में शामिल होंगे जन समर्थक
हजारीबाग/दारू: 4 अप्रेल को झारखंड मुक्ति मोर्चा के 46वें स्थापना दिवस पर हजारीबाग जिला के दारु प्रखंड के अध्यक्ष छत्रधारी प्रसाद के नेतृत्व में 500 से 600 झामुमो समर्थक शामिल हो रहे हैं, जिसकी जानकारी प्रखंड अध्यक्ष छत्रधारी प्रसाद ने दी। कहा झारखंड उलगुलान से लेकर अब तक 46वें स्थापना दिवस में प्रवेश कर चुकी है। और इसका आगाज़ हजारीबाग में 4 अप्रैल को देखने को मिलेगा उन्होंने कहा हमारा सरकार झामुमो की सरकार बड़ी-बड़ी दिग्गज पार्टियों को रोल मॉडल बनाकर दिखाया है। आज दिल्ली की सरकार और केंद्र की सरकार हमारे हेमंत सरकार की रोल मॉडल से प्रभावित हुई है । आज मंईयां समान योजना की राशि हर एक माता- बहनों के खातों में ₹2500 कर 4 बार की राशि क्रेडिट की जा चुकी है । और वंचितों को भी चिन्हित कर₹2500 की राशि डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाएगा। हमारी सरकार की यही योजना आज बड़ी-बड़ी पार्टियों को अन्य इलेक्शन में अपनी वोट बैंक का जरिया बनाते हुए कॉपीराइट कर रही है। दिल्ली में भी मंईयां सम्मान योजना का घोषणा किया गया। दिल्ली सरकार बीजेपी की सरकार की ओर से कहीं ना कहीं हमारे सरकार ने केंद्र सरकार को भी अपने किए कार्यों से प्रभावित किया है।
प्रखंड अध्यक्ष छत्रधारी प्रसाद आगे कहा की नवों पंचायत से 5 से 7 बोलेरो और सैकड़ो मोटरसाइकिल कल 4 अप्रैल 2025 को दारू चौक से हजारीबाग प्रस्थान करेगी।