G-2P164PXPE3

सहारनपुर के छुटमलपुर क्षेत्र में डाकिये की लापरवाही

डाकिये की लापरवाही से सरदाहैडी गांव में जनता परेशान, महीनों से दुकानों पर पड़े हैं डाक के ढेर 

छुटमलपुर क्षेत्र के गांव सरदाहैडी में डाक व्यवस्था की बदहाली ने जनता का जीना मुहाल कर दिया है।

स्थानीय डाकिया बेढेडी घोघु डाकखाने से आने वाली डाक, जिसमें एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं, को गांव की दुकानों पर छोड़कर चला जाता है। नतीजतन, लोगों को उनकी डाक समय पर नहीं मिल रही, और महीनों से दुकानों पर डाक के ढेर लगे हुए हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि डाकिया न केवल लापरवाही बरत रहा है, बल्कि शिकायत करने पर उल्टा उन्हें परेशान कर रहा है। गांव के निवासी उस्मान पुत्र लुकमान ने बताया कि उनके एटीएम कार्ड की डिलीवरी का मैसेज एक महीने पहले आया था, लेकिन वह अभी तक दुकानों पर तलाश करने के बावजूद इसे नहीं ढूंढ पाए। डाकिये से फोन पर संपर्क करने पर उसने कहा, “दो सौ रुपये दो, मैं तुम्हारा नया अकाउंट खुलवा दूंगा। गलती से दुकान वाले ने किसी को दे दिया होगा।” उस्मान अब थक चुके हैं और मीडिया के जरिए अपनी डाक वापस पाने की गुहार लगा रहे हैं।

यह स्थिति न केवल डाक विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है, बल्कि ग्रामीणों के लिए गंभीर असुविधा का कारण बन रही है। प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की जा रही है।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment