G-2P164PXPE3

नक्सलगढ़ में 12 नई सुरक्षा कैंप स्थापित

ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट जिला बस्तर छत्तीसगढ़

बस्तर संभाग जिला सुकमा: बस्तर में काबिज नक्सलवाद को खत्म करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद लगातार नक्सली मोर्चे पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. एक तरफ नक्सलियों को घेरकर जवान उनका खात्मा कर रहे हैं.वहीं दूसरी ओर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नए सुरक्षा कैंप लगाकर नक्सलियों को दोबारा उन इलाकों में पैर जमाने से रोका जा रहा है. इसी कड़ी में 2 अप्रैल को जवानों ने सुकमा जिले में नए सुरक्षाकैम्प की स्थापना की है.

नए सुरक्षा कैंप से होगा फायदा : सुकमा एसपी के मुताबिक नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत सुकमा जिले एवं आंध्रप्रदेश राज्य के सीमावर्ती इलाके कोंटा- गोलापल्ली मार्ग के उसकावाया में नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना की गई है. इस कैम्प के स्थापना के बाद अंतर्राज्यीय गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और नक्सल विरोधी अभियान संचालन में तेजी आएगी. इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं सड़क, पुल पुलिया, निर्माण, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधा, PDS दुकानें, अच्छी शिक्षा, मोबाइल कनेक्टिविटी का विस्तार होगा.

वर्ष 2024 से अबतक सुकमा जिले में ‘‘नियद नेल्लानार’’ योजना अन्तर्गत कुल 12 नवीन सुरक्षा कैम्प टेकलगुड़ेम, पुवर्ती, मुकराजकोण्डा, दुलेड़, पुलनपाड़, लखापाल, तुमालपाड़, रायगुडे़म, गोलाकोण्डा, गोमगुड़ा, मेटागुड़ेम व उसकावाया नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित की गई है.जिससे नक्सलवाद को समेटने में मदद मिल रही है।

Leave a Comment