मेरे विधानसभा क्षेत्र के गाँव मगनपुरा में आग लगने की सूचना मिलने पर गाँव में जाकर पीड़ित परिवारजनों से मिलकर तहसीलदार बेहट को ज़्यादा से ज़्यादा मुवावज़ा जल्द दिलवाने के लिए एवं ग्राम विकास अधिकारी को पक्के मकान के लिए पीएम आवास योजना में भाई अरशद चौधरी जी का नाम सूचीबद्ध करने के लिए कहा
नोट-अगर मै विधायक या सांसद होता तो निधि की किसी ना किसी मद से भी तत्काल मदद कराता क्युकी यही वक्त है जब इन लोगो को किसी विधायक या सांसद के सहयोग की ज़रूरत है
रोहित सिंह राणा समाजसेवी भावी प्रत्याशी बेहट विधानसभा क्षेत्र
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़