
विधायक उमर अली खान के घर पहुंचे अखिलेश यादव
सहारनपुर में शादी समारोह में पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बेहट विधायक उमर अली खान के बेहट रोड निवास पर पहुंचे,विधायक उमर अली खान और कैराना सांसद इक़रा मुनव्वर हसन ने आवास पर अखिलेश यादव की मेजबानी की,हज़ारों विधायक समर्थकों ने अखिलेश यादव का नारेबाजी के साथ ज़बरदस्त स्वागत किया,चाय पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने उमर अली खान के संघर्ष की सराहना की और कहा कि सपा को 2027 में प्रदेश में सत्ता के लिए दिन रात संघर्ष को जारी रखें और जनता के बीच मे रहकर लोगों के काम कराएं,अखिलेश यादव अपने भव्य स्वागत से अभिभूत नज़र आये,इस अवसर पर उमर अली खान,इक़रा मुनव्वर हसन,सपा नेता फरहान खान और राव मुहम्मद भी मौजूद रहे
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़