अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
चिचोली ब्लॉक के चुनाहजुरी के पास खनिज विभाग की टीम ने मूखबीर की सूचना पर अवैध रूप से रेत के उत्खनन और परिवहन को अंकुश लगाने के लिए शनिवर दोपहर मे एक ट्रेक्टर ट्राली अवैध रेत से भरी परिवहन करते समय चिखली के पास घेराबंदी कर पकडा है ट्रेक्टर ट्राली के चालक से रेत परिवहन सम्बन्धित दस्तावेज नही मिलने पर ट्रेक्टर ट्राली को चिचोली पुलिस थाना मे खडा करवा दिया है मायनिग आफीसर नागवंसी जी ने बताया के चिचोली शाहपुर बीजादेही भीमपुर सहित जिले भर मे अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन बडे पैमाने पर किया जा रहा है जिसकी सूचना चिचोली के चुनाहजुरी से मुखबीरो से मिली जिसके बाद खनिज विभाग के अधिकारीयो की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुये एक ट्रेक्टर ट्राली अवैध रेत से भरी को पकड़कर पुलिस थाना मे जमा कर मामला दर्ज करा दिया है चालक से पुछताछ करने पर ट्रेक्टर मालिक निलेश पिता छोटेलाल यादव निवासी चुनाहजुरी का बताया है फिलहाल एक ट्राली पकडी है जिस पर खनिज विभाग के बालू रेत अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया जा रहा है
