कैम्पस ड्राइव का आयोजन 09 अप्रैल को आईटीआई में
जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में प्रधानाचार्य आईटीआई राकेश कुमार ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के अन्तर्गत जनपद के नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रत्येक माह एक कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जाता है। जिसके माध्यम से अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को कैम्पस ड्राइव के अवसर पर रोजगार प्राप्त हो सकें।
जनपद में कैम्पस ड्राइव 09 अप्रैल को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दिल्ली रोड में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अशोक लीलैंड पंथनगर उत्तराखंण्ड, सी आई ई ऑटोमोटिव इंडिया लि0 बेगमपुर हरिद्वार, मेले में प्रतिभाग कर रही है। जिसमें तकनीकी पदों पर अभ्यार्थियों का साक्षात्कार के द्वारा चयन किया जायेगा। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो आई0टी0आई0, एवं डिप्लोमा पास हो, जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य हो नियत तिथि को प्रातः 10 बजे से सांय के 03 बजे तक अपना बायो डाटा एवं शैक्षित प्रमाण-ंपत्र के साथ टी0सी0पी0 कक्ष में उपस्थित होकर, कैम्पस ड्राइव के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।(सू0वि0)।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़