G-2P164PXPE3

धन सिंह बिष्ट कमांडेंट 226 वी वाहिनी की मार्गदर्शन में मुख्यालय के मंदिर के प्रांगण मे पूजा

ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट जिला बस्तर छत्तीसगढ़

बस्तर संभाग के सुकमा जिला में आज दिनांक 06/04/2025 को को 226 में वाहिनी गीदम नाला सुकमा मुख्यालय में श्रीरामनवमी के पावन पर्व पर धंन सिह बिष्ट कमांडेंट 226 वी वाहिनी के मार्गदर्शन में मुख्यालय के मंदिर प्रांगण में पूजा और हवन कर सुख समृद्धि और उज्जवल भविष्य की कामना की, इस अवसर पर आसपास के गांव के बच्चों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया जिनको प्रसाद वितरण कर भोजन कराया गया। इस मौके पर कमांडेंट 226 वी वाहिनी और कैंप मे उपस्थित सभी राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवानों ने मिलकर गांव के बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment