जिला कटनी के नगर कैमोर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कैमोर नगर में रामनवमी नवमी के उपलक्ष्य विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में एक विशाल शोभा यात्रा बाइक रैली अमर्यापार स्थित हनुमान मंदिर से निकली गई , जिसमें विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठनों के दायित्व वान कार्यकर्ता एवं हिंदू समाज के लोग शामिल हुए।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी यह बाइक रैली अमर्यपार बस स्टैंड से प्रारंभ होकर संडे मार्केट, पेट्रोल पंप, खलवारा मार्केट, और भाटियामोहल्ला , तिलक चौक होते हुए पनिहाई मंदिर पहुंची जहां सर्वप्रथम सभी बजरंगियों ने अपने शस्त्रों का पूजन किया, और सनातन की रक्षा में उसका उपयोग करने का संकल्प लिया।
तत्पश्चात भगवान श्री राम और महावली हनुमान जी की आरती उपस्थित जनों के द्वारा कि गई , वहां रैली के दौरान पुलिस प्रशासन का भी सहयोग सराहनीय रहा।
इंडियन टीवी न्यूज़ कैमोर से, श्याम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट