
“प्राइवेट स्कूल के संस्थापक कर रहे हैं स्कूलों में लापरवाही
काचेवानी के आदिशक्ती पब्लिक स्कूल कि मनमानी और लापरवाही से स्कूल व्हॅन का एक्ससिटेड
सवरे 9 बजे कि दुर्घटना
मिली जाणकारी के तहत स्कूल व्हॅन का एक्स्सीडेन्ट… ड्राइवर नशे कि हालत मे
स्कूल व्हॅन ड्राइविंग कर रहा था और एक्सट्रा लोहे का टेबल भी लगाया गया जबकी मोटार वाहन कायदे के तहत पासिंग के उपर अलगसे सीट नही लगा सकते इसमे स्कूल अपनी मनमानी करते हुए दिखाई दे रही है
करीबन 14 से 15 बच्चे व्हॅन मे थे एक बच्ची हाथ फक्चर हुआ उसे गोंदिया रेफर किया गया
दुसरे बच्चे को सर पे मार लगणे से चार टाके लगे है….
बाकी बचो को छोटी मोटी चोट लागणे से गाव मे ही फर्स्ट ऍड का इलाज दिया गया जब कि स्कूल वाहन नियम के अनुसार व्हॅन मे ही फर्स्ट ऍड बॉक्स का होणा जरुरी है इसमे स्कूल ने बहोत बडी लापरवाही कि है..कुछ बचो को आयुष्मान भारत दवाखाना एकोडी ले जाया गया घटनास्थल मे पेरेंट्स का स्कूल के प्रति आक्रोश दिखाई दिया गंगाझरी पोलीस मोके पर पहुचकर पंचनामा किया गया घटना की जानकारी मिलतेही क्षेत्र मे हाडकंप मचा इससे ये पता चलता है कि गोंदिया स्कूल प्रशासन का ध्यान स्कूल के तरफ नहीं और नजरंदाज कर रहे है यदी ऐसाही चलता रहा तो ऐसी स्कूलो मे कोन अपने बचो पढ़ने भेजेगा ये सवाल जनता उठा रही है और हर जगह जगह पर स्कूल खोल कर अपना व्यापार चला रहे है शासन से सभी जनता की विनती है कि ऐसी सभी स्कूल के गाड़ी पेपर चेक होना चाहिए ड्राइवर की लाइसेंस चेक होना चाहिए और गाड़ी में कितने बच्चे लेकर जाते हैं वह भी चेक होना चाहिए
गोंदिया रिपोर्टर
महेंद्र कनोजे
“