G-2P164PXPE3

प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित चिरापटला में हुई किसानों की आम सभा

अकरम खान पटेल की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की चिचोली तहसील के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित चिरा पटला में शासन के निर्देश अनुसार किसानों की आम सभा रखी गई। 

सभा में उपस्थित सीईओ प्रशासक श्रीमती पूनम सिंह ने आम सभा का एजेंडा पढ़कर सुनाया आपने बताया कि चिरापतला समिति में कुछ दूर दराज की ग्राम पंचायत एवं उनके गांव सम्मिलित हैं किसानों की समस्याओं को देखते हुए सरकार इस समिति का विभाजन कर रही है। जिसमें तीन पंचायत बालोर कपरिया टोकारा एवं उसके अधीन आने वाले 12 ग्राम को वीजादही समिति के अंतर्गत जोड़ रहे हैं। इसको लेकर आज समस्त क्षेत्र के किसानों को बुलाकर आम सभा रखी गई समस्त किसानों के साथ राय सोमारी करके कुछ निर्णय लिए गए जिसमें ग्राम पंचायत टोकरा के सरपंच पप्पी अखंडे और उनके साथ आए किसानों ने कहा कि हमें चिरापतला समिति ही में रहना है और ग्राम पंचायत बालोर के अधीन आने वाले गांव बाला डोंगरी के किसानों ने भी कहा कि हमें चिरापतला समिति में ही रहना है। किसानों के विचार जानने के बाद उनसे आवेदन लिया गया आप जहां रहना चाहते हैं इस समिति में आपको रखा जाएगा प्रशासक द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव द्वारा समस्त किसानों को आश्वासन दिया कि आपकी इच्छा अनुसार ही आपको समिति में रखा जाएगा

गांव के किसान राजेंद्र पटेल द्वारा शिकायत की गई की चिरापतला समिति द्वारा अभी तक गेहूं खरीदी चालू नहीं की गई है किसान बहुत परेशान हो रहे हैं सभी किसानों ने राजेंद्र पटेल की बात का समर्थन किया। सहायक प्रबंधक रामदयाल पटेल से पूछने पर उन्होंने बताया कि हमारे पास कुछ सामग्री की कमी थी जिसे जल्दी पूरी कर ली गई है एक प्रॉब्लम है हम्मालो का जिसे बात चल रही है अति शीघ्र गेहूं खरीदी का काम चालू किया जाएगा।

इस आम सभा में उपस्थित जिसमें श्रीमती पूनम सिंह सीईओ, पूजा सोलंकी प्रबंधक, रामदयाल यादव सहायक प्रबंधक, निकेश यादव ऑपरेटर, दिनेश आर सेल्समैन नरेंद्र आर सेल्समेन धीरू आर्य सेल्समेन, जोगेंद्र कहार सेल्समैन, किसानों में फिरोज खान मकबूल खान राजेंद्र पटेल, कृष्ण कुमार आर्य, आदि उपस्थित हुए

Leave a Comment