
रिपोर्टर राजेंद्र धाकड़
जल गंगा संवर्धन अभियान जो 30 मार्च से 30 जून 2025 तक संचालित किया जा रहा है, इसके माध्यम से जिले भर में जल स्रोतों के संरक्षण, संवर्धन और पुनर्जीवन की दिशा में जनसहभागिता से जल संरक्षण की दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहे हैं। तत्संबंध में आज जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत, माखननगर जनपद की ग्राम पंचायत शिवपुर में स्थित स्टॉप डैम के जीर्णोद्धार हेतु सामूहिक श्रमदान किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण के संबंध में जागरूक किया गया एवं जल संसाधनों की सतत उपयोगिता से भी अवगत कराया गया। “जल है तो कल है” के संदेश के साथ स्थानीय नागरिकों ने श्रमदान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और डैम की सफाई एवं मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया।