अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
बैतूल जिले की चिचोली तहसील के अंतर्गत आने वाली समिति चिरा पाटला मैं
आज बहुउद्देशीय कृषि साख सहकारी समिति चिरापाटला में गेहूं ऊपार्जन केंद्र पर गेहूँ ख़रीदी हेतु पूजा अर्चना कर किसानों से गेहूँ ख़रीदी की शुरुवात की गई जिसमे भा ज पा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र यादव चिरापाटला सरपंच श्री रामपाल भलावी राजेन्द्र पटेल पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति चिरा पाटला देवेंद्र आर्य प्रबंधक श्री मति पूजा सोलंकी सहायक प्रबंधक रामदयाल यादव केंद्र प्रभारी मुकेश आर्य धीरेंद्र आर्य निकेश यादव कमलेश अखण्डे सर्वेयर देवीदीन यादव सभी किसानो एवं कर्मचारी गण की उपस्थिति में उपार्जन केन्द्र में खरीदी कार्य सुरू किया गया*