हर वर्ष के अनुसार आज सावन सोमवार को डेलनपुर से केदारेश्वर तक कावड़ यात्रा निकाली जा रही है जो डेलनपुर में बजरंग बली मंदिर से प्रात 8:00 बजे से प्रारंभ होती हे ये कावड़ यात्री जल लेकर पूरे गांव में गुमते है जिसमे माताये बहने छोटे बड़े भाई और साथ होते हे जिसमे महाकाल की प्रतिमा भी साथ होती है गांव में जगह पर फूलो से स्वागत किया मानो डेलनपुर में कोई तेवहार हे ये कांवड़ यात्रा अच्छे जोर-शोर से डी जे के साथ ढोल तासे साथ निकली जाती है जो कि हर साल हर सोमवार को पुण्य मय भाग्य शाली से डेलनपुर के साथ रतलाम से भी मुख्य अतिथि के रूप में वैभव जी पहलवान सुनील जी सूर्या और गौरव जाट पहलवान मयंक जी जाट अशोक जी पोरवाल भी अथिति के रूप में मौजूद थे साथ ही महाकाल मित्र मंडली का भी पूरा सहयोग रहता है ये मुख्य मार्ग पानी से लेकर कोई फरयाली तो कोई केसर दूध तो कोई फल के रूप में केले स्वल्पाहार के रूप में देते हैं धर्म के लिय बड़ चढ़ कर भाग लेते है ये यात्रा धामनोद से हो कर सैलाना पहुचती है सैलाना में भी कई ग्रुप के दुवारा फूलो से स्वागत कर रहा है तो कोई फरियाली तो कोई चाय से वहा पर स्वागत करता है शिव भक्तों को देख कर ऐसा प्रतीत होता हे जैसे उनके लिए मेहमानों से कम नही हे ये सभी कावड़िए पैदल जाकर दर्शन के लिए पहुंचती है पैदल चलते हुए जय कारे लगाते हैं तो कोई जय महाकाल के भजनों के साथ थिरकते नाचेते गाते हुए अपनी मस्ती में मग्न होते हैं कोई बोल बम हर हर भोले हर शंभु नाम लेते हुए श्रद्धालु रास्ते में स्वागत व चाय फरयाली स्टेज लगा कर इत्यादि की व्यवस्था रखते हैं ये कावड़ यात्रा को छटा वर्ष पूर्ण हुए हे हर बार ऐसी सुविधा होते हुए लोग पैदल जाते हैं क्योंकि इनकी संख्या सैकड़ों में सामिल होते हे कावड यात्रा में महाकाल ध्वजा होती हे तो किसी के हाथ में भगवा रंग का धवज होता है किसी के हाथ में तिरंगा भी होता हे देश के सम्मान सम्मान में जो हर वर्ष अनुसार निकल जाती है ये छटा वर्ष हे और सुबह से निकलती हे शाम को 4 से 5 तक केदारेश्वर पहुंच जाती है जहा शिवजी को जल चढ़ाते हैं.पैदल यात्री के लिय भोजन प्रसादी की व्यवस्था रखी जाती है जो इस वर्ष की यात्रा का भोजन ईश्वरथूनी की गौशाला में भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा था वहां से भोजन प्रसाद के बाद सभी पेदल यात्री को घर तक लाने की सुविधा भी रखते और महाकाल मित्र मंडल की ओर से आस्था और विश्वास से भरी भव्य कावड़ यात्रा मैं पधारे आप सभी साथीगण व सभी सम्मानीय एवं सभी माताओं और बहनों को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं*
*जय श्री महाँकाल*!! रिपोर्टर जितेंद्र राव जिला रतलाम !!