
भानुप्रतापपुर नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 10 में बहुत प्रतिछित समस्या ग्रस्त नाली निर्माण जगदीश घर से मनीष घर तक आरसीसी नाली निर्माण राशि 5.96 लाख रूपये की आज 7 अप्रैल को विधिवत पूजा अर्चना कर खुदाई प्रारंभ किया गया 7 अप्रैल को भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष नगर पंचायत गजानंद डडसेना पूर्व पार्षद संध्या राममिलन साहू पूर्व भाजपा मंडल नरोत्तम सिंह चौहान पूर्व युवामोर्चा मण्डल अध्य्क्ष सचिन दुबे सब इंजीनियर नगर पंचायत राकेश सिरदार एवं जितेन्द्र जायसवाल ठेकेदार के कर्मचारी एवं वार्ड वासियों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया ! ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर (छ.ग)