परलकोट क्षेत्र में पहली बार हुआ कवि संगोष्ठी का आयोजन l नगर पंचायत पखांजूर वार्ड क्रमांक 15, प्रतिमपल्ली में बसंती दुर्गा पूजा समिति ने महा नवमी पूजा की दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती देवी एवं माता अहिल्या बाई होलकर जी की पूजा अर्चना कर शुरू हुआ l जिसमें 12 कवियों ने भाग लिया l समिति के अध्यक्ष रूपा दास, उपाध्यक्ष प्रतिभा दास, कोषाध्यक्ष मोनिका साहा, सचिव दीपाली मंडल विशेष सदस्य शान्तेनु कर्मकार,(REO रथिन नाथ बैनर्जी) छोटू दास, बापी संरक्षक नारायण, ममता साहा साहा, तपा कर्मकार, तुलसी दास, रीना बैरागी , ममता अधिकारी ने पुष्प गुच्छ साल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र से सभी मनीषियों को स्वागत एवं सम्मान किया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण साहा रहे l सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी मौसमी मुखर्जी अपने टीम के साथ मनमोहक धुनुची डांस की प्रस्तुति दी l अध्यक्ष रूपा दास ने सभा को संबोधित करते हुए कवित्य की क्षेत्र में कवियों को खुलकर आगे आने की बात कही l मोनिका साहा ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन हर क्षेत्र में होनी चाहिए l इस छोटी सी मंच क्षेत्र की कवियों को सम्मान के लिए रखा गया ताकि क्षेत्र के कवियों से लोग परिचित हो l क्षेत्र के कवियों से लोग परिचित हो l सभी के उज्वल भविष्य की कामना की l
