
दीवार लेखन के माध्यम से जल बचाने के लिए किया जा रहा जागरूक
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
बैतूल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं कलेक्टर बैतूल के निर्देशन में जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के तहत अनेक गतिविधियां जल संरक्षण के क्षेत्र में चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद घोड़ाडोंगरी की नवांकुर संस्था नवोदित ग्राम उत्थान महिला एवं बाल विकास समिति घोड़ाडोंगरी द्वारा चोपना में चौपाल बैठकें, जल संरचनाओं का निर्माण, जन जागरूकता रैलियां, जल स्रोतों की साफ-सफाई गहरीकरण आदि अनेक गतिविधियां लगातार की जा रही है इसी श्रृंखला में दीवार लेखन के माध्यम से भी जल संरक्षण का संदेश गांव-गांव में दिया जा रहा है। इस संबंध में ब्लॉक समन्वयक संतोष राजपूत ने बताया कि चोपना सेक्टर से नवांकुर संस्था नवोदित ग्राम उत्थान महिला एवं बाल विकास समिति से डॉ.शांति रंजन सिकदर घोड़ाडोंगरी सेक्टर की संस्था से देवी प्रसाद जायसवाल सारणी सेक्टर से जतिन प्रजापति पाढर सेक्टर से पवन परते रानीपुर सेक्टर से वीरेंद्र बिलगैया के नेतृत्व में यह अभियान सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है।