ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर
श्री मारुति क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में स्व. श्री क्षितिज चोपड़ा स्मृति अंतर्राज्यीय रात्रिकालील क्रिकेट प्रतियोगिता एवं BPL प्रतियोगिता 30 अप्रेल 2025 से भव्य शुभारम्भ होना आज की बैठक में सुनिश्चित हुआ ….होटल तराशा में हुई इस बैठक में विशेष रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष श्री निखिल सिंह राठौर पूर्व क्रिकेटर श्री शिव शंकर देहारी व नरोत्तम चौहान जी सहित समस्त क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।।