नरोत्तम चौहान (पूर्व मंडल अध्यक्ष) ने कहा विगत पांच वर्षों से ब्रेकर निर्माण मांग किया लेकिन नहीं कराया गया,आज निखिल सिंह राठौर जी के पहल से हुआ है मुझे बहुत खुशी है और नागरिकों के सुरक्षा के लिए हर प्रयास में सहयोग करूंगा।
ब्रेकर निर्माण स्थल पर चंद्रमौली मिश्रा (शिवसेना प्रमुख),अखिलेश तिवारी(अधिवक्ता), जितेन्द्र बेंजामिन(सेवादल प्रमुख) एवं अन्य नागरिकों ने निखिल राठौर का आभार व्यक्त किया
