
शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
ब्यूरो चीफ – राकेश मित्र जिला-कांकेर
पखांजूर, जिला कांकेर छत्तीसगढ़ में आज परलकोट परिवहन संघ सदस्यों ने अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के लगभग *33 टन गिट्टी से भरा हाइवा ट्रक क्रमांक CG 07 / CJ 9155 को पकड़ा।* परलकोट परिवहन संघ कर रहे कार्यवाही कि मांग, परन्तु क्या कार्यवाही होती है यह देखने वाली बात होगी। *हाइवा ट्रक चालक राहुल साहु* से परलकोट परिवहन संघ सदस्यों के द्वारा पुछताछ करने पर बिना रॉयल्टी के गिट्टी परिवहन की बात कही। हाइवा ट्रक चालक ने यह भी बताया कि *हाइवा ट्रक का मालिक मुकेश चंद्राकर है एवं किसी राकेश गुप्ता नामक व्यक्ति के आर्डर पर 33 टन गिट्टी सेलूद,पाटन दुर्ग से परिवहन* कर पखांजूर पहुंचा है, गिट्टी खाली होने से पहले ही परलकोट परिवहन संघ सदस्यों ने हाइवा ट्रक पकड़ ली।
यहां देखने वाली बात है कि सेलूद,पाटन दुर्ग से लगभग 185 किमी का सफर कर पखांजूर पहुंचा परन्तु रास्ते में किसी भी थाने व आरटिओ चेकिंग पोस्ट वालों के नज़र नहीं पड़ा , कहीं मिली भगत का काम तो नहीं चल रहा है?
इससे पहले परलकोट क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन का मामला सामने आया था जिसमें परतापुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने पखांजूर एसडीएम से लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है, फिलहाल अवैध रेत परिवहन बंद है। ग्रामीणों के अनुसार 10 वर्षों से अवैध रेत परिवहन चल रहा था लेकिन शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे छत्तीसगढ़ शासन को लाखों का रॉयल्टी टैक्स का नुक़सान हुआ है जिस ओर शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अवैध खनिज का परिवहन शासन प्रशासन के नाक के निचे चल रहा है। कमिशन के खेल में छत्तीसगढ़ शासन को लाखों करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है साथ ही साथ इन सब का अतिरिक्त बोझ रेत एवं गिट्टी खिरिदने वालों के जेब पर भी पड़ रहा है।
अवैध रेत एवं गिट्टी परिवहन बिक्री से वैध तरीके से इन खनिजों को बचने वालों को भी आर्थिक नुक़सान पहुंच रहा इस ओर शासन प्रशासन को ध्यान देने कि आवश्यकता है।
परलकोट परिवहन संघ सदस्यों में संजीव दास, अनादि मिस्त्री, बप्पा साहा, सुजित सरकार, राकेश व्यापारी एवं भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।