डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक
इंडिया टी वी न्यूज चैनल
रिपोर्टर अनिल सोनी
ब्यूरो चीफ बहराइच
बहराइच 08 अप्रैल। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली की मदवार समीक्षा के दौरान पाया गया कि माह मार्च 2025 के लिए भू-राजस्व मद के लिए निर्धारित लक्ष्य 24.99 लाख के सापेक्ष 4.43 लाख रू. की वसूली की गयी है जो कि लक्ष्य का 17.73 प्रतिशत है। वाणिज्य कर के लिए निर्धारित मासिक लक्ष्य रू. 2461.39 लाख के सापेक्ष 1302.43 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 52.91 प्रतिशत, स्टाम्प तथा निबन्धन मद में लक्ष्य रू. 1960.00 लाख के सापेक्ष 1600.42 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 81.65 प्रतिशत, आबकारी मद में लक्ष्य रू. 4452.00 लाख के सापेक्ष 3876.95 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 87.08 प्रतिशत, बैंक देय मद में लक्ष्य रू. 462.28 लाख के सापेक्ष 810.70 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 175.37 प्रतिशत तथा विद्युत मद में लक्ष्य रू. 4700.00 लाख के सापेक्ष 4044.00 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 86.04 प्रतिशत है।
इसी प्रकार परिवहन मद में लक्ष्य रू. 717.82 लाख के सापेक्ष 567.06 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 79.00 प्रतिशत, वानिकी मद में लक्ष्य रू. 180.00 लाख के सापेक्ष 105.94 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 58.86 प्रति., अलौह खनन मद में लक्ष्य रू. 176.00 लाख के सापेक्ष 549.50 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 312.22 प्रति., मण्डी समिति मद में लक्ष्य रू. 160.76 लाख के सापेक्ष 189.27 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 117.73 प्रति., स्थानीय निकाय मद में लक्ष्य रू. 55.61 लाख के सापेक्ष 209.01 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 375.85 प्रति. तथा बांट माप में मद में लक्ष्य रू. 7.81 लाख के सापेक्ष 7.94 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 101.66 प्रति., श्रम प्रवर्तन मद में लक्ष्य रू. 1.44 लाख के सापेक्ष 3.99 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 277.08 तथा सिंचाई में लक्ष्य रू. 383.71 लाख के सापेक्ष 22.49 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 5.86 प्रतिशत है। इस प्रकार कुल मासिक लक्ष्य रू. 15743.81 लाख के सापेक्ष 13294.13 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 84.44 प्रतिशत है।
प्रवर्तन कार्य की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि मासान्त मार्च तक वाणिज्य कर विभाग द्वारा 352 कर अपवंचन के मामले पकड़े गये जिसकी निहित धनराशि रू. 295.83 लाख, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन 464 के सापेक्ष रू. 704.95 लाख, आबकारी द्वारा 1447 प्रकरण, परिवहन द्वारा 1122 के सापेक्ष रू. 139.87 लाख, विद्युत विभाग द्वारा 551 के सापेक्ष 337 में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई तथा रू. 20.77 लाख, नगर निकाय द्वारा 591 के सापेक्ष रू. 11.07 लाख, खनन द्वारा 510 के सापेक्ष 18 में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई तथा रू. 167.16 लाख तथा मण्डी द्वारा 116 के सापेक्ष रू. 25.14 लाख की वसूली की गई है।
डीएम मोनिका रानी ने कर करेत्तर से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर आवश्यकतानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष की वसूली के दौरान बीते वर्ष के बैंक लाग को भी पूरा किया जाय। डीएम ने कहा कि किसी भी विभाग की राजस्व वसूली लक्ष्य से कम नहीं होनी चाहिए। सभी विभाग सप्ताहवार लक्ष्य निर्धारित कर वसूली के अभियान संचालित कर मानक के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि मानक से कम राजस्व वसूली वाले विभागों को नोटिस जारी की जाए। डीएम ने तहसीलों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से अमीनवार व मदवार वसूली की समीक्षा करते रहें।
डीएम मोनिका रानी ने अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिया कि स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में तेज़ी लाकर पुराने व डिफाल्ट मीटरों को बदलने की कार्यवाही की जाय तथा शिविर लगाकर आमजन को स्मार्ट मीटर के बारे जागरूक किया जाय। डीएम ने एआरटीओ को निर्देश दिया कि प्रवर्तन कार्य में तेज़ी लाते हुए अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों पर अंकुश लगायें। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि राजस्व से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ तहसील स्तर पर बैठक कर राजस्व वसूली के कार्य में तेज़ी लायें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, डीएफओ कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर, सम्बन्धित एसडीएम, एसडीएम न्यायिक कैसरगंज, लालधर, एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार व प्रवर्तन के ओ.पी. सिंह, ईओ प्रमिता सिंह, सम्बन्धित तहसीलदार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।