
महावीर जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर जीव दया संदेश देते हुए नगर के युवा व्यवसायी प्रदीप जैन द्वारा निशुल्क कोटना एवं सकोरा वितरण किया गया
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिँह राठौर, उपाध्यक्ष गजानंद डडसेना, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान राजिंदर रंधावा ,जनपद सदस्य वरुण ख़ापर्दे व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनंत गोपाल कोठारी शिवसेना के चंद्रमौली मिश्रा नरेंद्र शर्मा निकेश सिँह, विजय जैन जागनाथ साहू आदि उपस्थित थे