G-2P164PXPE3

अप्रैल को भानु प्रतापपुर जैन भवन में भगवान महावीर स्वामी के जन्म दिवस के एक दिन पूर्व

अप्रैल को भानु प्रतापपुर जैन भवन में भगवान महावीर स्वामी के जन्म दिवस के एक दिन पूर्व प्रातः 8.30से 9.30तक नवकार महामंत्र जाप का आयोजन किया गया हम सबको ज्ञात है कि आज 125 देश में विश्व शांति के लिए एक साथ यह महामंत्र जाप का आयोजन जैन समाज के द्वारा किया गया है आज के इस जैन समाज के कार्यक्रम में नगर पंचायत के अध्यक्ष निखिल सिंह राठौड़ भी पहुंचकर जैन समाज के अनुयाई भगवान महावीर स्वामी के बारे में और जैन समाज के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक अपने विचार प्रकट किया और यह समाज बहुत ही सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने वाला है और समाजसेवी समाज कहलाता है! इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष गजानन्द डडसेना पूर्व मण्डल अध्य्क्ष नरोत्तम सिंह चौहान वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता कस्तूरचंद जैन युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष योगेश सोनवानी भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी जितेंद्र पाण्डेय भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल महामंत्री लक्ष्मण कुलदीप समाज के और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य तिलोक चंद चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला पुरुष युवा एवं अन्य समाज गढ़ बड़ी संख्या में उपस्थित थे, ब्यूरो चीफ राकेश मित्र

Leave a Comment