
एक से बढ़कर एक झांकियों ने किया मनमुग्ध
दुद्धी सोनभद्र।76 वें गणतंत्र दिवस कस्बे एवं आसपास के क्षेत्रों बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।नगरपंचायत कार्यालय समेत सरकारी ,गैरसरकारी , पार्टी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया ।
शिक्षण संस्थानों विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आयोजकों के द्वारा किया गया ।
रविवार सुबह लगभग साढ़े 8 बजे कस्बे के विभिन्न विद्यालयों से नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा नगर में मनमोहन आकर्षण झांकियों में प्रभात फेरी निकाली गई ।इस दौरान बच्चों ने भारत माता ,महात्मा गांधी ,सुभाष चंद्र ,भगत सिंह ,लालबहादुर शास्त्री, पंडित जवाहर लाल नेहरू आदि महापुरुषों का उद्घोष करते रहे ।साथ ही अपने देश के प्रति अपनी एकता और समर्पण का प्रदर्शन किया ।
त्रिभुवन फील्ड के पास प्रसाद कुंवर विद्यालय पर प्रबंधक डॉक्टर लवकुश प्रजापति ने झंडारोहण किया l सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय पर सिविल जज के द्वारा झंडारोहण किया गया ।दुद्धी बार एसोसिएशन परिसर में एल्डर कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने झंडारोहण किया वहीं सिविल बार संघ में संघ के अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी ने झंडारोहण किया l राजकीय पीजी कॉलेज में झंडारोहण कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम सेवक यादव ने किया । गणेशदत्त आईटीआई ,सोनांचल आईटीआई में झंडारोहण किया गया l डीएलसी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक श्रवण कुमार ने झंडारोहण किया l तहसील परिसर में उप जिला अधिकारी निखिल यादव ने झंडा रोहण किया l कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने किया तो वहीं ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी ने किया ,इस दौरान खंड विकास अधिकारी राम विशाल चौरसिया आदि मौजूद रहे l राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य ने झंडारोहण किया l
सोनांचल इंटर कालेज,कंपोजिट विद्यालय , डी.एल.सी. पब्लिक स्कूल,कन्या पूर्व माध्यम विद्यालय ,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय , डी.पी.एस पब्लिक स्कूल ,महावीर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अलावा अन्य विद्यालयों से बच्चों की प्रभात फेरी निकाली गई ।इस दौरान बच्चों की मनमोहक आकर्षण झांकियों ने लोगों को मनमुग्ध कर दिया । रैली नगर के प्रमुख मार्ग म्योरपुर रोड तिराहा होता हुआ तहसील संकटमोचन मंदिर होते हुए अमवार रोड काली मंदिर तिराहे से पुनः वापस होता हुआ अपने गंतव्य को पहुंची ।तपश्चात विद्यालयों में प्रबंधकों प्रधानाध्यापकों व मुख्य अतिथियों ने ध्वजारोहण किया ।जिसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जहां नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतों पर एक से बढ़कर प्रस्तुति दी गई ।तत्पश्चात बच्चों में मिष्ठान का वितरण किया गया ।वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह अपने टीम और पीएसी जवानों के साथ मुस्तैद दिखें ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह