G-2P164PXPE3

शहर मे गैस की कालाबाजारी करने वाले सात लोगों पर मुकदमा

शहर मे गैस की कालाबाजारी करने वाले सात लोगों पर मुकदमा

 

बरेली। शहर में गैस की कालाबाजारी करने वाले सात लोगों के खिलाफ आपूर्ति विभाग की टीम ने बारादरी, सुभाषनगर और सीबीगंज थाने में चार अलग अलग मुकदमा दर्ज कराया है। 5 अप्रैल को टीम ने डोहरा शिव मंदिर के पास छापेमारी के दौरान एक दुकान में दुकानदार को अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग करते पकड़ा था। दुकान से दो घरेलू गैस सिलेंडर, एक रिफिलिंग पाइप और एक छोटा गैस सिलेंडर बरामद हुआ था। दुकानदार अपना लाइसेंस नही दिखा सका था। टीम ने दुकानदार राजेश कन्नौजिया के खिलाफ बारादरी थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है। थाना सुभाषनगर के गांव करेली में 5 अप्रैल को एक दुकान में अवैध तरीके से बड़े घरेलू गैस सिलेंडर से छोटे गैस सिलेंडर में गैस रिफिलिंग का काम किया जा रहा था। इस मामले में सुभाषनगर थाने में दुकानदार इकरार हुसैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके अलावा सुभाषनगर थाने में अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग करने वाले हनी, सूरज, रमाकांत और अजय कुमार के खिलाफ दर्ज कराई गई है। इसके अलावा सोमवार को टीम ने सीबीगंज के गांव चंदपुर काजियान गांव में खाद की दुकान से सिलिंडर पकड़े थे। इस मामले में दुकानदार ने अधिकारियों को बयान दिया कि वह एक गैस एजेंसी पर हाकर है। इसकी वजह से उसकी दुकान पर गैस सिलेंडर रखे हुए थे। टीम ने उसके खिलाफ भी सीबीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला आपूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी और अवैध रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।।

 

पवन पांडेय जिला रिपोर्टर बरेली

Leave a Comment