खबर सहारनपुर से
थाना नानौता एवम थाना मण्डी प्रभारियों को मिली बड़ी बड़ी कामयाबी
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 2 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी
थानाध्यक्ष सचिन पूनिया के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए पकड़ा एक शातिर वारंटी
दंगा फसाद कर क्षेत्र की शांत शांति व्यवस्था में खलल डालने के आरोप में 1 का हुआ शांतिभंग में चालान
थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम को भी मिली बड़ी कामयाबी,जानलेवा हमलावर हुआ गिरफ्तार
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर जनपद भर में अपराध करने वालों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
शहर से लेकर देहात तक एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते सम्पूर्ण जनपद में इस समय अपराध करने वाले अपराधियों की सामत आई है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनियाके कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनुज कुमार ने अपने सहयोगी दल के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए आबकारी अधिनियम मामले के एक शातिर वारंटी अमर सिंह पुत्र भागमल निवासी ग्राम उसका को उसके घर दबिश देते हुए किया गिरफतार।जबकि थानाध्यक्ष सचिन पूनिय की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनुज कुमार ने ही अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दंगा फसाद कर क्षेत्र के शांत माहोल में विघ्न उत्पन्न करने वाले एक युवक सन्नी पुत्र अजय कुमार निवासी ग्राम जैदपुरा को किया गिरफतार।इसके अलावा एक अन्य मामले मे थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम खाताखेडी चौकी प्रभारी अतुल कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चाकू बाजी कर एक युवक लहुलुहान कर फरार हुए एक जानलेवा हमलावर अभियुक्त अशवत उर्फ अशवद पुत्र इसरार निवासी हसन कालोनी भूरे वाली मस्जिद हाल पता 786 नगर खाताखेडी को कलसिया मार्ग कब्रिस्तान गेट के पास से किया गिरफतार।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़