ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन
बुधवार को युवा कांग्रेस कसौली द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस कि उपाध्यक्षा व जिला सोलन प्रभारी अनु मराठा जी विशेष रूप से मौजूद रही ।
कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने कि बात कि व साथ में चिटा जैसे नशे के खिलाफ आनदोलन चलाने कि बात करी जो पूरी विधानसभा स्तर पर किया जाएगा । सभी को साथ लेकर एक अच्छी टिम बनाई जाएगी और शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो भी निर्देश दिए जाएंगे उस पर अमल किया जाएगा ।
युवा संवाद कार्यक्रम में कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष साहिल अत्री , युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष विशाल , युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिव्यन ठाकुर , उपाध्यक्ष विक्रम सिंह , जिला युवा कांग्रेस दीपक , कुनाल गर्ग विकास , विपुल , निहाल कपूर, करन आदि युवा मौजूद रहे ।