
ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय 14 जीटीसी सुबाथू में “पुस्तकों-उपहार” नामक पुस्तक दान अभियान का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन विद्यालय की प्राचार्या आशा चौधरी के मार्गदर्शन में पुस्तकालयाध्यक्ष बिजेंदर सिंह के समन्वयन में किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में दान, साझा संस्कृति, और पर्यावरणीय स्थिरता के मूल्यों को बढ़ावा देना था।अभियान के तहत विद्यार्थियों को पिछले सत्र की अपनी पाठ्यपुस्तकों को दान करने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि वे आगामी सत्र में जूनियर विद्यार्थियों के लिए सहायक बन सकें। इस प्रयास में 20 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और 90 पुस्तकों को बेहतरीन स्थिति में विद्यालय को सौंपा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था—शैक्षणिक संसाधनों का पुनः उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों में करुणा एवं सहयोग की भावना विकसित करना।
प्राचार्या आशा चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “पुस्तकें केवल पढ़ने की सामग्री नहीं होतीं, वे अनुभव और ज्ञान की पूंजी होती हैं। जब हम उन्हें दूसरों के साथ साझा करते हैं, तो वे और अधिक प्रभावशाली बन जाती हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से समाजोपयोगी कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
पुस्तकालयाध्यक्ष बिजेंदर सिंह ने इस अभियान को एक सकारात्मक पहल बताया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यालय में संसाधन साझाकरण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त करते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ छात्रों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए और दान की भावना को प्रेरित करने वाले वक्तव्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्रेरक उद्धरण, कहानियां और उत्साहवर्धक संवादों ने सभी को भावनात्मक रूप से जोड़े रखा।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक व शैक्षणिक योगदान जारी रखने की शपथ के साथ किया गया।