उन्होंने कहा कि 1984 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सिर्फ दो सीटें मिली थी और दो सीटों से 303 तक का सफर करने में पार्टी को 39 साल लगे। 2019 के चुनाव में भाजपा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया देश भर में 303 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की बीजेपी का ग्राफ लोकसभा में कैसे बढ़ता चला गया आज कहां तक पहुंचा है जरा उसे देखिए। भाजपा को 1984 में दो सीटें मिली, 1989 में 85, फिर 1991 में 120, 1996 में बढ़कर यह 161 हो गई, 1998 में 181 और 1999 में एक सीट का और इज़ाफा होकर 182 पर पहुंचा ये आंकड़ा, 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा और भाजपा ने 282 सीटें हासिल की, 2019 में ये आंकड़ा और आगे बढ़ा और भाजपा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 303 वाला आंकड़ा सामने आया। 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी को 240 सीटों पर ही जीत मिली।
