उन्नाव 26 जून 2021, कोतवाली छेत्र के लखनऊ बाईपास स्थिति कोयला गली शिव नगर में नाई रूप नारायण शर्मा की दुकान पे पड़ोस में रहने वाला हिमांशु द्विवेदी उर्फ बेटू, शिवम व अन्य उसके साथ मिलकर नाई रूप नारायण के दुकान पे बैठ कर रोजाना गली गलौज करना, दुकानदार के मना करने पर तोड़ फोड़ शुरू कर दी व हफ्ते भर की कमाई रखी नगदी भी छीन ले गए।

जिसकी शिकायत दुकानदार रूप नारायण ने हिमांशु द्विवेदी उर्फ बेटू के घर जाकर माता ममता द्विवेदी को बताई अपने घर पर देख हिमांशु ने अपने साथियों के साथ रूप नारायण के ऊपर कट्टे की बट से हमला कर दिया मोटरसाइकिल भी तोड़ दिया जिससे दुकानदार रूप नारायण बुरी तरह जख्मी हो गया मौके पे दुकानदार के भांजे व अन्य लोग आकर उनको जिला अस्पताल पहुंचाया दुकानदार को कान और सिर पर व आँख में गहरी चोटें आई है जिसकी सूचना दही दही चौकी में लिखित में दी जा चुकी है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नही किया है बताया यह जारहा है कि हिमांशु द्विवेदी उर्फ बेटू की माता ममता द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी की नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा से है जिससे पुलिस कोई कार्यवाही नही करती है।
उन्नाव से ब्यूरो चीफ गौरव जयसवाल की रिपोर्ट